dinanath

Mar 07 2024, 20:13

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों की हुई बैठक
धनबाद: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यलय में पदाधिकारियों संघ बैठक की गई। इसी क्रम में धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों संग एक बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी, अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता के साथ अंचल एवं प्रखंड के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ लेवल के तैयारियों के संबंध में सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत 7 अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है जहां विशेष दल बल मौजूद रहेंगे। साथ ही दो स्ट्रांग रूम बनाने की भी बात कही गई है।

dinanath

Mar 07 2024, 20:10

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों की हुई बैठक
धनबाद: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यलय में पदाधिकारियों संघ बैठक की गई। इसी क्रम में धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों संग एक बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी, अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता के साथ अंचल एवं प्रखंड के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ लेवल के तैयारियों के संबंध में सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत 7 अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है जहां विशेष दल बल मौजूद रहेंगे। साथ ही दो स्ट्रांग रूम बनाने की भी बात कही गई है।

dinanath

Mar 07 2024, 14:26

HEC मजदूरों के समर्थन में रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन
धनबाद ने एचईसी लिमिटेड मजदूरों के साथ एकजुटता का इजहार किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जब पिछले दिन झारखंड राज्य का दौरा किया और धनबाद आए चुनावी सौगात की घोषणा कर रहे थे, तो रांची में स्थित एचईसी लिमिटेड के बारे में कोई घोषणा नहीं करना अपने आप में अन्याय है। वक्ताओं ने आगे कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है, कि HECL की समस्याओं के समाधान और उसके गौरव को पुनर्स्थापित करने में तथा HECL के कर्मचारियों और उसके आश्रितों के हितों के लिए ये जरूरी हो जाता है कि हम सब एकजुटता का परिचय देते हुए संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए 09 मार्च, को रांची जाकर झारखंड के मुख्य मंत्री को ज्ञापन देंगे और इस पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध करेंगे। केंद्र सरकार एचईसी के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो आने वाला लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार को सबक सिखाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू जिला उपाध्यक्ष साथी हराधन रजवार ने किया जबकि धरना/ प्रदर्शन को संबोधित सीटू जिला महामंत्री साथी राम कृष्णा पासवान के अलावे साथी हरिप्रसाद पप्पू, साथी शिव बालक पासवान, साथी राजा प्रसाद राजा, साथी सपन बनर्जी, साथी संदीप लीलामय गोस्वामी, मुख्य थे, जबकि धरना/ प्रदर्शन में अभिजित हरि, सुरेश पासवान, भूषण महतो, मधुसूदन सिंह, ओमप्रकाश पासवान, मासू माली, मोहम्मद इस्लाम, दिलीप साव, रविंद्र सिंह, विवेक, रवि शंकर सिंह, ए के राय, शिवचरण भुइंया तथा कई सैकड़ो साथी उपस्थित थे।

dinanath

Mar 06 2024, 18:56

*पेट्रोलियम एसोसिएशन को वित्त मंत्री का भरोसा:बिहार की तरह झारखंड में भी बिक्री कर विभाग से मिलेगी मुक्ति
धनबाद।झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से रांची में मिला. अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया .संगठन की मांग थी कि उन्हें बिक्री कर विभाग को रिटर्न देना पड़ता है और इसका असेसमेंट भी कराना पड़ता है. जबकि उनके आइटम टैक्स पैड होते हैं. इससे पंप संचालकों को अलग परेशानी होती है .लुब्रिकेंट जीएसटी के दायरे में होते हैं और इसका रिटर्न पंप मालिक भरते है. पंप मालिकों से GST के अलावा बिक्री कर का भी रिटर्न भरवाया जाता है.एसोसिएशन के इस बात को वित्त मंत्री ने गंभीरता से लिया और जब उन्हें यह बताया गया कि बगल के बिहार ने कैबिनेट से इस आदेश को बदल दिया है. और पेट्रोल पंप मालिकों को सेल टैक्स से मुक्त कर दिया है तो वित्त मंत्री ने भी भरोसा दिया है कि इसकी पहल झारखंड में भी शुरू होगी और इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात भी की. वित्त मंत्री से पंप मालिकों की यह शिकायत थी कि सरकारी स्तर पर उनसे तेल तो लिए जाते हैं, लेकिन ना करेंट राशि का भुगतान समय पर किया जाता है और न हीं बकाया राशि का भुगतान किया जाता है. इस पर वित्त मंत्री ने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि सरकार के स्तर पर तो सभी जिलों को उनके डिमांड के अनुसार पैसा भेजा जा रहा है, फिर भुगतान क्यों नहीं हो रहा है. इसके लिए उन्होंने संगठन से कहा कि वह अब तक बकाया की सूची उपलब्ध कराए.भुगतान उन्हें हर हाल में समय पर किया जाएगा . वैट का भी मुद्दा उठा. वित्त मंत्री ने कहा कि इस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. डाटा खंगाले जा रहे हैं. संगठन का कहना है कि झारखंड में जब रघुवर दास की सरकार थी तो 24 फरवरी 2015 से वैट को बढ़ाकर 22 परसेंट कर दिया गया. जिसका नुकसान राज्य की जनता ,पंप के मालिक और खुद राज्य सरकार भी उठा रही है. राज्य सरकार कैसे उठा रही है, इसे वित्त मंत्री को आंकड़े में बताया गया. वैसे पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में झारखंड में डीजल की बिक्री में 9% की कमी आई है .इस वजह से सरकार भी थोड़ी गंभीर है. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का दावा है कि अगर झारखंड में वैट 17% कर दिया जाए, तो बिक्री इतनी अधिक बढ़ जाएगी कि सरकार को राजस्व में भारी वृद्धि हो सकती है .संगठन इसकी गारंटी लेने को तैयार है. एसोसिएशन का कहना है कि अगर वैट में कमी हुई तो बड़े कंज्यूमर,आउट सोर्स कंपनिया ,जो मुगलसराय और बंगाल से लगभग 26000 किलो लीटर प्रति महीने तेल लाती हैं,झारखंड से खरीदने लगेंगी.इससे झारखंड की बिक्री में अप्रत्याशित वृद्धि होगी और सरकार को त्वरित लाभ होने लगेगा.फिर तो राजस्व खुद ब खुद अधिक हो जाएगा.वित्त मंत्री को यह भी बताया गया कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में झारखंड में ही सबसे अधिक वैट है. झारखंड में 22% है या 12.5 0 रुपया प्रति लीटर, जो भी अधिक हो, वैट लिया जाता है. इसके अलावे ₹1 प्रति लीटर सेस की भी वसूली की जाती है. जबकि बगल के बिहार में वैट की दर 16.37 प्रतिशत या 12.33 रुपए प्रति लीटर, जो अधिक हो, लिया जाता है. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में 17. 8% या ₹10.41 रुपया प्रति लीटर, जो अधिक हो लिया जाता है. पश्चिम बंगाल में 17% या 7.70 रुपए प्रति लीटर,जो अधिक हो, की दर से वैट की दर निर्धारित है. पड़ोसी राज्यों में विशेष कर डीजल सस्ता होने के कारण झारखंड के वाहन अथवा बड़े कारोबारी भी पड़ोसी राज्यों से ही डीजल मंगाने में विशेष रूचि रखते हैं .नतीजा होता है कि झारखंड में बिक्री कम हो जाती है और सरकार को राजस्व का नुकसान होता है. इसके ठीक पलट अगर झारखंड में वैट की दर 17% कर दी जाए तो बिक्री इतनी अधिक बढ़ जाएगी कि सरकार को राजस्व में अधिक वृद्धि होगी. वित्त मंत्री को बुधवार को संगठन ने डाटा देकर, यह सब बताया. वित्त मंत्री ने भरोसा दिया है कि बहुत जल्द ही इस पर कोई सकारात्मक निर्णय ले लिया जाएगा.प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राजहंस मिश्रा, नीरज भट्टाचार्य,मासूम परवेज और अनूप संथालिया शामिल थे.

dinanath

Mar 06 2024, 18:27

महिला दिवस के अवसर पर चलाया गया स्तन कैंसर जागरूकता शिविर
धनबाद : लाडो रानी संस्था एवं साधना अस्पताल के संयुक्त प्रयास से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चलाया गया स्तन कैंसर जागरूकता शिविर :- महिलाओ में तेजी से बढ़ रही स्तन कैंसर की समस्या को ध्यान में रखते हुए लाडो रानी संस्था एवं साधना अस्पताल द्वारा साधना हॉस्पिटल में ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता शिविर लगाकर महिलाओ को जागरूक किया गया!मंच संचालन सपना अग्रवाल ने किया! लाडो रानी संस्था की संस्थापक डॉ साधना ने मुख्य अतिथि लायंस के पूर्व जिला पाल लायन आर पी सरिया, लायन ऐम जे एफ रोशन अग्रवाल, लायन के डी एन आज़ाद, लायन डॉ रामानुज, अर्चना कुमार, रत्ना जी एवं प्रख्यात यू टुबर सनातन जी को लाल गुलाब देकर स्वागत किया! द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया! डॉ रामानुज ने महिलाओ से आग्रह किया की वो अपनी बीमारी के बारे में खुल कर बतावे! बीमारी के बढ़ने का मूल कारण शर्म के मारे बीमारी को छुपाना है! आर पी सरिया ने बताया की मजबूत समाज के लिए महिलावों को आगे आने की आवश्यकता है! रोशन अग्रवाल ने सबों को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा की महिला एक परिवार की रीढ़ होती है, इनके बिना घर घर नहीं होता! अतः महिलावों को समाज में आगे रहने के लिए सर्वप्रथम उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं सतर्क होना चाहिए! साथ ही कहा की हमें कैंसर से डरना नहीं लड़ना है! डॉ साधना ने स्तन कैंसर होने के कुछ कारण जैसे ज्यादा उम्र में शादी होना, महिलावों द्वारा बच्चों को स्तनपान कम कराना, वंशागत ( परिवार में किसी को पहले से होना ), जीवन शैली में बदलाव,नशा, तम्बाकू, एवं असंतुलित आहार आदि के बारे में बताया! साथ ही सबों को ब्रैस्ट कैंसर के लक्षण, पहचान एवं महिलावों द्वारा समय समय पर स्वतः स्तन जाँच करने का तरीका बताया! जरुरत पड़ने पर चिकित्सक से संपर्क करने का सलाह भी दिया! करीब 70 महिलाये लाभानवित हुई एवं सबों ने 5 नयी महिलावों को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया! मौक़े पर लाडो रानी के सामाजिक कार्यों को देखते हुए लायन सपना अग्रवाल ने लाडो रानी की सदस्यता ग्रहन करने की इक्छा ब्यक्त किया! लाल गुलाब देकर उनका स्वागत किया गया! लायन रोशन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन कर सबों के प्रति आभार ब्यक्त किया!

dinanath

Mar 06 2024, 18:10

जिले के तोपचांची में अज्ञात महिला का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई
धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत चलकरी में नेशनल हाईवे के डिवाइडर में वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला को रात में लोग विचरण करते देखे थे रात में काफी ठंड होने कारण वृद्ध महिला का मौत हो गया।सुबह ग्रामीणों को शव पर नजर जाते ही तोपचांची पुलिस को सुचना दिया गया। तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर वृद्ध महिला का शव जब्त कर धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।मृत महिला की पहचान नही हो पाई है।

dinanath

Mar 05 2024, 20:29

नवजात के शव को अस्पताल प्रबंधन देने से रोका जाने क्या है मामला
धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में बिल में हेरा फेरी को लेकर परिजनों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया ।टुण्डी थाना क्षेत्र के प्रदीप मंडल ने अपने नवजात शिशु को इलाज के लिए जलान अस्पताल में भर्ती करवाया था । 4 तारीख की दोपहर में ही उसकी मौत हो गई बावजूद डॉक्टर विजिट, वेंटीलेटर सहित अन्य का बिल दिखाकर 44 हज़ार के आसपास का बिल बना दिया गया जब आपत्ति किया गया तो 10 हज़ार बिल माफ कर दी गई जबकि पूरी बिल की जांच की जाए तो कई तरह की अनियमितताएं मिलेंगी शव को भी नहीं दिया जा रहा है पूरी बिल माफ नहीं होने पर अस्पताल के खिलाफ आंदोलन करेंगे । वहीं पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर मेजर चंदन ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है बिल में किसी प्रकार की हेरा फेरी नहीं की गई है नियम संगत बिल बने हैं सुविधा के अनुसार 22 परसेंट रियायत दी गई है जहां तक शव नहीं देने की बात है तो ऐसी कोई बात नहीं है शव को किसी हालत में पैसे के कारण रोका नहीं जाएगा।

dinanath

Mar 05 2024, 20:05

सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय पुनु महतो ने गवाई अपनी जान
धनबाद: तोपचांची चौक में सड़क दुर्घटना में तोपचांची बुचा कुलिही निवासी पुनू महतो ४५ वर्ष की मौत हो गई पुनु महतो मजदूरी के लिए घर से निकाला था सड़क पार करने के क्रम में गाड़ी के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यदि फ्लाओवर बनता तो दुर्घटना की आशंका कम होती l क्युकी मध्य विद्यालय बालक, मध्य विद्यालय बालिका, गुरुद्वारा,दुर्गा मंदिर,, मस्जिद, प्रखंड कार्यालय, पोस्ट ऑफिस, बैंक ऑफ इंडिया आने जाने में काफी परेशानियां होती है ग्रामीणों ने मांग की फुट ओवरब्रिज निर्माण हो ताकि आवागमन में सुविधा हो करीब ३ घंटा रोड जाम रहा l अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी, प्रखण्ड प्रमुख, तोपचांची पंचायत के जनप्रतिनिधि के पहल से रोड जाम मुक्त कराया गया l महिलाओं में काफी आक्रोश देखा गया l

dinanath

Mar 04 2024, 14:55

हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी का धरना प्रदर्शन
झारखंड के सभी जिलों के प्रखंडों में भाजपा कार्यकर्ताओं का चंपई सोरेन के सरकार के खिलाफ धरना पर बैठे हुए हैं इनका कहना है कि किस तरह से हेमंत सरकार की लूट के बाद अब उनके इशारों पर ही चंपई सरकार की देखरेख में इस तरह लूट चल रही है इसके विरोध में बीजेपी आंदोलन करने पर मजबूर हो गई है की इस आंधी गूंगी सरकार को उखाड़ फेंकना है और इसकी लूट और अत्याचार पर रोक लगाना है इससे गरीब लोग त्राहि ...कर रहे हैं किसी भी ब्लॉक या सरकारी कामकाज में जब तक कुर्सी के नीचे से पैसे नहीं पकड़े जाते किसी का कोई काम नहीं बनता हर जगह अत्याचार इस तरह बढ़ा हुआ है की गरीब जनता अपने कामकाज को छोड़कर ब्लॉक और ऑफिसों के चक्कर लगाते रहते हैं फिर भी कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो पाती और ना उनका काम बनता है

dinanath

Mar 04 2024, 01:23

विधायक ने करोड़ों की योजनाओं का अपने आवासीय कार्यालय से शिलान्यास किया
धनबाद लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद कोई भी विकास की नई योजना की शुरुआत नहीं होती है जिसको ध्यान में रखते हुए विधायक राज सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए करीब 5 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया मीडिया से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने से पूर्व विधायक मद से जो भी योजनाएं थी सभी का शिलान्यास कर दिया गया है ताकि आचार संहिता लगने के बाद कार्य समय पर हो जाए वहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दावेदारी के मामले में कहा कि पार्टी के निर्णय पर सब फैसला लिया जाता है पार्टी अगर उन्हें उम्मीदवार चुनती है तो वह चुनाव के लिए तैयार है बता दे की भवन, सड़क सहित कई विकास की योजनाएं विधायक मद से की जाती है लोकसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में चुनाव के कारण योजनाएं लंबित न हो इसे ध्यान में रखते हुए विधायक ने करोड़ों की योजनाओं का रविवार को अपने आवासीय कार्यालय से शिलान्यास किया